यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
विझी’ डेली शुगर मार्केट अपडेट
डोमेस्टिक मार्केट: होली के त्यौहार और मार्च के भारी घोषित कोटा के कारण, बाजार में मांग बहुत कमजोर दिखी. महाराष्ट्र में मिलो ने चीनी के भाव ३१०० रुपये पर ओपन रखे लेकिन कोई खरीदारी नहीं दिखी वही दूसरी और रीसेल S/30 का व्यापार २९३५ से २९८० रुपये रहा. त्यौहार के छुट्टी के कारण उत्तर प्रदेश में कोई व्यापार और उठाव नहीं हुआ. गुजरात में S/30 चीनी का व्यापार ३१०० रुपये रहा. तमिलनाडु में व्यापार ३१५० से ३२०० रुपये GST के अलावा रहे.
इंटरनेशनल मार्केट: मार्केट शांत रहा. लंदन सफ़ेद चीनी का व्यापार ३३६ .०० डॉलर में हुआ जबकि यू.एस चीनी के भाव १२.५४ सेंट्स रहे.
कच्ची चीनी का FOB इंडिकेशन ३०७ से ३१० डॉलर और भारतीय सफ़ेद चीनी के भाव ३१८ से ३२१ डॉलर रहे.
एक्स फैक्टरी अनुसार कच्ची चीनी की मांग १९००० से १९२०० रुपये प्रति मेट्रिक टन रही, और व्हाइट शुगर १९६०० से १९८०० रुपये प्रति मेट्रिक टन रही.
करेंसी और कमोडिटी : रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ६८.९५० पर कारोबार किया और ब्रज़ीलियन रियल का व्यापार ३.७७०१ रहा. क्रूड फ्यूचर्स ४१४८ रुपये प्रति बेरल और क्रूड WTI ६० .१६ डॉलर रहा.