रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे ‘इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर-2022’ में छत्तीसगढ़ बिजनेस समिट 2022 में एथेनॉल उत्पादन संयंत्र और ड्रोन और यूएवी निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए थे। सीएमओ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राज्य सरकार एवं एनकेजे बायोफ्यूल, दुर्ग के राजेश गौतम के बीच सहकारी क्षेत्र में 140 करोड़ रुपये के निवेश से एथेनॉल प्लांट स्थापित करने के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। बिजनेस समिट में श्रम मंत्री शिव धरैया ने कहा, छत्तीसगढ़ संभावनाओं से भरा प्रगतिशील राज्य है, और राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति के तहत उद्यमियों को कई तरह की रियायतें और सुविधाएं दी जा रही है। उन्होंने उद्यमियों और निवेशकों से आग्रह किया कि वे छत्तीसगढ़ का दौरा करें और राज्य की प्रगति और विकास में अपना योगदान देकर सुविधाओं का लाभ उठाएं।
राज्य वाणिज्य एवं उद्योग के विशेष सचिव हिम शिखर गुप्ता ने बताया कि, राज्य सरकार ने कृषि और वन आधारित उद्योगों को प्राथमिकता देने के साथ-साथ निवेश के लिए बेहतर माहौल बनाने के लिए विशेष पैकेज और रियायतों का प्रावधान किया है। साथ ही उद्योगों की स्थापना एवं संचालन के नियमों को सरल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में इकाई स्थापित करने के इच्छुक निर्माताओं को विभिन्न छूट, प्रोत्साहन एवं लाभ प्रदान कर रही है।छत्तीसगढ़ में विनिर्माण इकाइयों की स्थापना के लिए आवश्यक सभी संसाधन मौजूद हैं। गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पर्याप्त बिजली है, कुशल श्रमिकों की उपलब्धता, भूमि बैंक, कम बिजली शुल्क और एसईजेड नीति भी नई औद्योगिक नीति 2019-24 में उपलब्ध है।