बिहार में Naturals Dairy के बायो-एथेनॉल प्लांट पर काम शुरू

पटना : नेचुरल डेयरी (Naturals Dairy) बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर गांव में 100 केएलपीडी की क्षमता के अनाज आधारित बायो-एथेनॉल संयंत्र स्थापित कर रही है। यह परियोजना 50 टीपीएच क्षमता के कैप्टिव पावर प्लांट के साथ 20.13 एकड़ जमीन पर स्थापित होगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह परियोजना का लगभग 30 प्रतिशत सिविल कार्य पूरा हो चुका है। कंपनी का लक्ष्य इस परियोजना को Q2/FY 2024 तक पूरा करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here