विझी’ डेली शुगर मार्केट अपडेट

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

बुधवार, २७ मार्च २०१९ 

डोमेस्टिक मार्केट: अप्रैल के चीनी कोटा की घोषणा के साथ चीनी मिलों को मार्च का बचा हुआ स्टॉक को अप्रैल में बेचने की अनुमति के कारण देश भर के बाजार में तेजी देखी गई. महाराष्ट्र में मिलो ने चीनी के भाव ३१०० से ३११५ रुपये पर ओपन रखे. और वही दूसरी तरफ रीसेल में बाजार में अच्छी मांग के साथ  २० रुपये की बढ़ोतरी दिखी. रीसेल का व्यापार २९७० से ३०२० रुपये रहा. उत्तर प्रदेश में भाव ३१६० से ३२०० रुपये रहे, रीसेल का व्यापार ३१२० से ३१६० रुपये में हुआ.  गुजरात में S/30 चीनी का व्यापार ३१०० रुपये रहा. तमिलनाडु में व्यापार ३१५० से ३२०० रुपये GST के अलावा रहे.

इंटरनेशनल मार्केट: मार्केट में कुछ खास उथल-पुथल नजर नहीं आया. लंदन सफ़ेद चीनी का व्यापार ३३२.१० डॉलर में हुआ जबकि यू.एस चीनी के भाव १२.६७ सेंट्स रहे.

कच्ची चीनी का FOB इंडिकेशन ३०७ से ३१० डॉलर और भारतीय सफ़ेद चीनी के भाव ३१८ से ३२१ डॉलर रहे.

एक्स फैक्टरी अनुसार कच्ची चीनी की मांग १९००० से १९२०० रुपये प्रति मेट्रिक टन रही, और व्हाइट शुगर १९६०० से १९८०० रुपये प्रति मेट्रिक टन रही.

करेंसी और कमोडिटी: रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ६९.२७ पर कारोबार किया और ब्रज़ीलियन रियल का व्यापार ३.८७७ रहा. क्रूड फ्यूचर्स ४१२८  रुपये प्रति बेरल और क्रूड WTI ५९.५८ डॉलर रहा.

इक्विटी: तीस शेयरों वाला सेंसेक्स १००.५३ अंक की गिरावट के साथ ३८१३२.८८ अंक पर बंद हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी ३८.२० अंक की गिरावट गिरावट के साथ ११४४५.०५ अंक पर बंद हुआ.

डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप:  http://bit.ly/ChiniMandiApp

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here