यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
मुंबई 29 मार्च: महाराष्ट्र कृषि मूल्य आयोग के अध्यक्ष पाशा पटेल ने मुंबई में पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में कृषि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सुधार हुआ है। किसानों को उनके उत्पाद पर खर्च से 50 फीसदी अधिक रकम दी जा रही है, जिससे किसानों का जीवनस्तर सुधरा है। पाशा ने कहा कि पहले गन्ना किसान जब अपना हक मांगते थे तो सरकारें मिल मिलकों को तो मालामाल कर देती थी लेकिन किसानों को सिर्फ लाठी मिलती थी। पाशा पटेल ने बताया कि अपने उत्पाद के उचित भाव को लेकर परेशान रहने वाले किसानों को आज घर बैठे सब सुविधा मिल रही है। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने किसानों के उत्पाद पर तत्काल लागत मूल्य से 50 फीसदी बढ़ाकर दिए जाने का निर्णय लिया है। इसका लाभ किसानों को मिला है। मोदी सरकार की वजह से तिलहन, दाल, गन्ना आदि किसानों को भी लाभ मिल सका है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री की वजह से देश में शक्कर उद्योग से जुडे किसान औऱ व्यापारी न केवल अपना कारोबार कर रहे है बल्कि गन्ना किसानों को समय पर उनका भुगतान भी कर रहे है।
डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp