कांग्रेस ने उठाया गन्ना किसानों की बकाया रकम का मुद्दा


यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

नई दिल्ली, 29 मार्च, कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश और देश के अन्य राज्यों में गन्ना किसानों की चीनी मिलों पर बकाया रकम का मुद्दा उठाया। पार्टी ने कहा कि अकेले उत्तर प्रदेश में किसानों का बकाया 10 हजार करोड़ रुपये हैं। आम चुनावों के प्रथम चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों पर मतदान होना है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि 2017 में मेरठ में प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि 14 दिनों में किसानों का बकाया मिल जाएगा। सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों की ऐतिहासिक धरती मेरठ में ‘नौटंकी’ कर रहे हैं। इस बार भी उनके पास कुछ कहने को नहीं रहा। चार फरवरी, 2017 को प्रधानमंत्री मेरठ गए थे, तो उन्होंने गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान का वादा किया था। इसके बावजूद आज भी देशभर में गन्ना किसानों के 20 हजार करोड़ रुपये बकाया हैं, जिसमें से 10,074 करोड़ अकेले उत्तर प्रदेश का बकाया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब हम गरीबों के लिए ‘न्याय’ की बात करते हैं तो प्रधानमंत्री मोदी देश के गरीबों का मजाक उड़ाते हैं।

डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप:  http://bit.ly/ChiniMandiApp  

SOURCEChiniMandi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here