पीलीभीत : भाजपा सांसद वरुण गांधी ने जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को पत्र लिखकर पूरनपुर सहकारी चीनी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी अमित चतुर्वेदी और उसी मिल के गन्ना लेखा अधिकारी अनिल शुक्ला को तत्काल निलंबित करने की मांग की है।
द टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक, अपने पत्र में, सांसद गांधी ने पूरनपुर तहसील सर्कल के गन्ना किसानों की शिकायतों को संबोधित किया।डीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए जिला गन्ना पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा, मैंने पूरनपुर सहकारी चीनी मिल के महाप्रबंधक से मामले की जांच करने और संबंधित रिपोर्ट मुझे सौंपने को कहा है।
गौरतलब है कि बीकेयू (गैर राजनीतिक) के जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह ने 16 जनवरी को गांधी के सामने समस्या रखी थी। मंजीत सिंह ने कहा, ‘सीसीओ और लेखा अधिकारी ने गन्ना खरीद केंद्रों के प्रभारी कर्मियों को तौल पुलों को 5 से 6 प्रतिशत कम तौलने के लिए मजबूर किया था।