यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
नयी दिल्ली, 03 अप्रैल (PTI) भारत और यूक्रेन ने आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लक्ष्य के साथ द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के उपायों पर मंगलवार को चर्चा की।
व्यापार और आर्थिक सहयोग पर भारत-यूक्रेन के कार्यकारी समूह की चौथी बैठक के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा की गयी।
वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा है, ”दोनों पक्षों ने माना कि उनके बीच व्यापार मौजूद संभावनाओं के मुकाबले कम है और व्यापारिक दायरे के विस्तार और द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए सहयोग बढ़ाये जाने की जरूरत है। भारत व्यापार घाटे का सामना कर रहा है और दोनों देश इसे कम करने का मार्ग तलाशने को लेकर भी सहमत हुए।”
अप्रैल-फरवरी 2018-19 के दौरान भारत ने 30.573 करोड़ डॉलर का निर्यात किया जबकि 1.92 अरब डॉलर का आयात किया।
दोनों देशों ने चीनी (कच्ची और परिष्कृत), चीनी कन्फेक्शनरी, सेब और अन्य क्षेत्रों में निर्यात में सहयोग बढ़ाने में रुचि व्यक्त की।
डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp