महाराष्ट्र में इस सीजन चीनी उत्पादन में गिरावट का अनुमान

पुणे: पिछले साल हुई मूसलाधार बारिश के कारण महाराष्ट्र के गन्ना फसल पर गहरा असर हुआ है, जिसके चलते इस सीजन में चीनी उत्पादन गिरकर 124 लाख टन होने की संभावना है, यह उत्पादन अनुमान से भी काफी कम है। पिछले साल महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 137.28 लाख टन चीनी उत्पादन हुआ था। इस साल बारिश के कारण गन्ना उत्पादन पर असर हुआ है, जिसका सीधा असर चीनी उत्पादन पर देखा जा रहा है।

PTI में प्रकाशित खबर के मुताबिक, चीनी आयुक्त शेखर गायकवाड़ ने कहा की पिछले सीजन में रिकॉर्ड गन्ना उत्पादन के चलते ,मराठवाडा की कुछ मिलें जून महीने तक शुरू थी। इस साल सीजन शुरू होने से पहले 138 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान लगाया गया था। अब इसे कम करके 124 लाख टन किया गया है। पेराई सीजन भी पिछले साल की तुलना में जल्दी खत्म हो जाएगा। राज्य में वर्तमान में कुल 199 मिलें शुरू है। पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा, सांगली, कोल्हापुर जिलों में पेराई मार्च के अंत तक और मराठवाड़ा में पेराई अप्रैल के अंत तक खत्म हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here