सहारनपुर : चीनी मंडी
बिड़वी चीनी मिल चलवाने की मांग को लेकर किसान आज नानौता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इससे पहले किसान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर मिल को चलवाने की मांग कर चुके हैं। मिल बंद होने से अंबेहटा इलाके की विकास की प्रक्रिया बिल्कुल ही ठप्प हो चुकी है, किसान भी काफी परेशान है।
बिड़वी चीनी मिल कई वर्षों से बंद होने के कारण क्षेत्र के गन्ना किसान काफी परेशान है। किसान मिल को चलवाने की मांग को लेकर कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं। 22 मई को अंबेहटा में हुई रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को मिल चलवाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया था। लेकिन हालत यह है की, मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी बिड़वी मिल नहीं चल सकी है। मिल बंद होने से क्षेत्र के करीब 150 गांवों के हजारों किसानों के सामने परेशानी खड़ी है। इस समस्या से निजाद पाने के लिए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलने का फैसला किसानों ने किया है।
डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp