यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
बगहा, 11 अप्रैल: बिहार के पश्चिमी चंपाऱण जिले के नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत मटियरिया, डौरौल, मेहनौल, गौनाहा रूपौलिया आदि कई गाँवों में बुधवार को तीन बजे सवेरे ओलावृष्टि होने से ग्रामीणों की रबी और गन्ने की फसल बर्बाद हो गयी है।
ग्रामीणों के अनुसार पिछले सप्ताह भी बुधवार को ओलावृष्टि हुई थी, जो फसल बची खुची थी, वह भी बर्बाद हो गई है। इसके अतिरिक्त आम -लीची के पेड़ों में लगे फलों को भी नुकसान पहुंचा है। गन्ना किसान प्रभु कुशवाहा, महेंद्र कुशवाहा, रामचंद्र दहीइत, अशोक महतो का कहना है कि हम लोग हमेशा जूझते ही आ रहे हैं, कभी चीनी मिल मालिकों से, तो कभी फसल का उचित दाम नहीं मिलने से। सबसे जब हारते हैं ,तो हम लोगों पर ओला बनकर भगवान गिर पड़ते हैं।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी रवि कुमार का कहना है कि इस प्रखंड की प्रमुख खेती गन्ना, धान, गेहूं, मसूर है। ओलावृष्टि आंधी एवं बारिश के कारण इन फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp