यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
बरेली: सेमीखेड़ा चीनी मिल ने अपने मिल के दूषित पानी का निकास रेलवे ट्रैक की ओर दोबारा खोला तो इज्जतनगर मंडल ने कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। सेमीखेड़ा चीनी मिल से निकलने वाला दूषित पानी लालकुआं-बरेली ट्रैक की ओर खोल दिया गया था।
सूचना पर इंजीनियरिंग अनुभाग ने पानी रोक दिया है, क्योंकि यह ब्राडगेज लाइन जल्दी ही डाली गई है, जिससे ट्रैक धंसने का खतरा पैदा हो गया था। मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि चीनी मिल ने दोबारा पानी खोला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मिल प्रशासन इस बारे में बात करने से बचते नजर आ रही है।
डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp