बागपत : उत्तर प्रदेश में अब भी पेराई चल रही है, लेकिन गन्ना कटाई में हो रही देरी से किसान काफी चिंतित दिखाई दे रहे है। किसान अपना गन्ना जल्द से जल्द पेराई को ले जाने की कोशिशों में जुटे है। गन्ने की भारी मात्रा में उपलब्धता को देखते हुए इस सीजन में भी पेराई सत्र देर तक चलने की संभावना है।
बागपत जिले की बात की जाये तो खेतों में 58 लाख क्विंटल गन्ना खड़ा है। जिले की तीन मिलों द्वारा अब तक 216 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की जा चुकी है। गर्मी के कारण गन्ना छिलाई में देरी हो रही है। किसानों को डर सता रहा है की, गन्ना छिलाई में देरी से गेहूं की कटाई प्रभावित हो सकती है।बागपत और रमाला मिल ने इस सीजन में अब तक 212 करोड़ से अधिक का भुगतान किया है। इसमें बागपत शुगर मिल 82 करोड़ 35 लाख और रमाला मिल 130 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है। मलकपुर मिल पर अभी पुराने सत्र का ही 77 करोड़ रुपये का बकाया चल रहा है और नए सत्र का 365 करोड़ 78 लाख रुपये नए सत्र का बकाया है। मिलों पर दोनों सत्र का 442 करोड़ रुपये का बकाया है।