नवांशहर : चीनी मिल ने इस सीजन में अब तक 32 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की है। लेकिन अब गन्ने की कमी से मिल को रोकना पड रहा है।मिल द्वारा 20 मार्च तक आए गन्ने का भुगतान किया गया है। चीनी मिल का पेराई सीजन कुल 141 दिन चला।
इस दौरान कई बार मिल किसी न किसी कारण पेराई में बाधा आती रही।मिल बार बार बंद होने से पेराई सीजन लंबा खींचता गया।चीनी मिल के पेराई सीजन के दौरान सबसे बड़ी समस्या चीनी मिल में लगे को-जनरेशन प्लांट से उठने वाले धुएं के साथ निकलने वाली राख की रही। जिस वजह से शहरवासीयों को परेशानी का सामना करना पडा।