यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये
लखनऊ : लोकसभा चुनावों के चलते गन्ना किसान भी आक्रामक हुए है, किसानों की इस नाराजगी का राजनीतिक पार्टियों को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। लखीमपुर-खीरी संसदीय सीट के बिजोरिया ग्राम के निवासियों ने गन्ना भुगतान न होने तक मतदान का बहिष्कार करने का फैसला किया है और गांव के भीतर एवं रेलवे क्रॉसिंग से गांव तक जाने वाले मार्ग के ठीक सामने बैनर भी टांग दिए हैं। जिससे राजनीतिक दलों में हड़कंप मच गया है।
बिजोरिया गांव के 1250 मतदाताओं ने गन्ना भुगतान न होने तक मतदान न करने का फैसला किया है। गांव के किसान, गन्ना भुगतान न होने से परेशान हैं। साथ ही आवारा पशुओं द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाए जाने से भी तंग आ चुके हैं। रात भर जागकर फसलों की रखवाली करते हैं।
अंजनी दीक्षित, गन्ना किसान, ने कहा कि भाजपा ने 14 दिन मे गन्ना भुगतान का वादा किया था फिर भी चार माह बीत जाने के बाद नवंबर का अभी तक भुगतान नहीं मिला है।
उत्तर प्रदेश में गन्ना बकाया १०,००० करोड़ के पार चला गया है।
डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp