कबीरधाम : छत्तीसगढ़ में भी केंद्र सरकार के एथेनॉल सम्मिश्रण नीति के तहत एथेनॉल उत्पादन की नींव रखी गई है। प्रदेश की पहली एथेनॉल परियोजना बनकर तैयार है, और इसका ट्रायल 21 मई को होगा।
दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के मुताबिक, कबीरधाम जिले के राम्हेपुर गांव में स्थित इस परियोजना में ट्रायल के बाद 20 जून से उत्पादन शुरू होगा। मोलासिस बेस्ड 80 केएलपीडी के क्षमता का एथेनॉल प्लांट तैयार किया गया है। इस परियोजना की खासियत यह है कि, पीपीपी मॉडल से स्थापित होने वाला देश का पहला एथेनॉल प्लांट है। बताया जा रहा है कि बी-हैवी मोलासिस से प्लांट में एथेनॉल बनेगा। सीजन में भोरमदेव चीनी मिल में गन्ना पेराई के बाद करीब 17 हजार टन मोलासिस उत्पादन होता है।इसका इस्तेमाल एथेनॉल उत्पादन के लिए किया जाएगा। इस प्लांट की क्षमता रोज 80 हजार लीटर एथेनॉल उत्पादन की है।