उत्तराखंड में गन्ना पेराई सत्र जल्द समाप्त हो जाएगा। कई चीनी मिलों ने सीजन खत्म कर दिया है और अब लक्सर चीनी मिल ने भी पेराई सत्र समाप्त करने की घोसणा की है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, चीनी मिल ने नोटिस जारी कर 19 मई को पेराई बंद करने की घोषणा की है। लक्सर चीनी मिल ने बुधवार को 22-23 को समाप्त करने का दूसरा नोटिस जारी कर दिया। इसके मुताबिक 19 मई की रात 12 बजे गन्ने की खरीद बंद हो जाएगी।
आपको बता दे, हरिद्वार जिले में तीन चीनी मिलें हैं। तीनो मिलें निजी सेक्टर की हैं। इनमें इकबालपुर व लिब्बरहेड़ी चीनी मिलों का पेराई सत्र पहले ही बंद हो चुका है, जबकि लक्सर मिल में अभी तक गन्ने की खरीद हो रही है।