उत्तर प्रदेश: किसानों को बकाया गन्ना भुगतान का इंतजार

अमरोहा: उत्तर प्रदेश में गन्ना पेराई सीजन अंतिम चरण में है लेकिन किसानों का कहना है की कई चीनी मिलों ने अभी तक शत प्रतिशत भुगतान नहीं किया। गन्ना भुगतान को लेकर कई किसान संघठन सामने आ रहे है।

भाकियू शंकर गुट ने गांव चकनवाला में आयोजित पंचायत में बकाया भुगतान में विफल वेब चीनी मिल के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि, वेब चीनी मिल किसानों का बकाया भुगतान करने में नाकाम साबित हुई है, जिसके कारण किसान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।

उन्होंने कहा, बाकी चीनी मिलों ने गन्ने का भुगतान कर दिया है, लेकिन वेब चीनी मिल धनौरा के पास अब भी किसानों का 121 करोड़ रुपये बकाया है। चौधरी दिवाकर सिंह ने चेतावनी दी कि, अगर मिल प्रबंधन ने जल्द से जल्द भुगतान नही किया तो आंदोलन किया जायेगा।

इस अवसर पर राजवीर सिंह भाटी, धर्मवीर सिंह, महाश्य जयचंद सिंह,पिंटू चौधरी रामपाल सिंह, घनश्याम जाटव, श्रीपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here