रुड़की : उत्तराखंड के गन्ना किसान चीनी मिलों से बकाया भुगतान निकलवाने के लिए एडी चोटी का जोर लगा रहे है। किसानों द्वारा आंदोलन, धरना, आवेदन देकर मिलों पर दबाव बनाया जा रहा है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना बकाया भुगतान को लेकर प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भुल्लन सिंह ने की, और संचालन जिलाध्यक्ष कर्मवीर सिंह सैनी ने किया।
बैठक में गन्ने का बकाया भुगतान जल्द से जल्द करने की मांग की गई। चकबंदी विभाग में किसानों से संबंधित लंबित मुकदमों का तत्काल निस्तारण किए जाने, उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में किसानों को ट्यूबवेल के लिए निशुल्क बिजली देने, और तीन सौ यूनिट बिजली निशुल्क उपलब्ध कराने की मांग की गई।