चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों को बेहतर पैदावार के लिए मार्गदर्शन किया गया

बहराइच: पारले चीनी मिल के अधिकारियों ने गन्ना किसानों को बेहतर पैदावार के लिए मार्गदर्शन किया।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, तहसील महसी के सिसैया चूरामणि गांव में मिल की ओर से किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि, पेड़ी व पौधा गन्ने की बेहतर पैदावार के लिए खेत की जुताई व गुड़ाई बहुत आवश्यक है।

फसल के सिंचाई के बाद ही खाद व दवाओं का छिड़काव करें। उन्होनें किसानों से, एनपीके 19: 19:19: एक किलोग्राम मात्रा अमीनो जाइम एक लीटर ­­­व साथ में कोई कीटनाशक मिलाकर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करने की सलाह दी। इस अवसर पर अधिशासी गन्ना अधिकारी प्रमोद यादव, शिवकुमार मिश्र, दीपक पांडेय, योगेश्वर सिंह, मनीष सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here