करनाल : हरियाणा में आगामी पेराई सीजन के लिए चीनी मिलों द्वारा गन्ना सर्वे शुरू किया गया है। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) का शिष्टमंडल ने सहकारी चीनी मिल के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक हितेश कुमार से मिलकर पारदर्शिता के साथ गन्ना सर्वे करने की मांग की।भास्कर में प्रकाशित खबर के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल में दर्जनभर गांव के प्रतिनिधि शामिल रहे। इस अवसर पर गन्ना प्रबंधक रामपाल, सीएमओ सतपाल राठी व तेजपाल शर्मा मौजूद रहे।
शिष्टमंडल की अगुवाई भाकियू के प्रवक्ता चौधरी सुरेंद्र सागवान ने की। उन्होंने कहा कि, सर्वे के दौरान यमुना बेल्ट के अधिकांश किसान सर्वे के दौरान मिल कर्मचारियों से मिलीभगत करके अधिक गन्ने का सर्वे करवा करगलत रूप से बॉडिंग करवा लेते हैं। गलत रूप से की गई बॉडिंग के चलते यूपी से गन्ने की कम रेट में खरीद करके शुगर मिल को सप्लाई कर देते हैं। जिससे मिल एरिया के गन्ना उत्पादक किसान प्रभावित होते हैं।
गन्ने का सर्वे पारदर्शिता के साथ किया जाए। सांगवान ने कहा कि, गन्ने का सर्वे करने के बाद एक प्रति संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय में उपलब्ध करवाई जाए।उन्होंने कहा की, 12 जून को भाकियू व मिल प्रबंधन के बीच मिल के विश्राम घर में बैठक आयोजित की जाएगी।मिल के प्रबंध निदेशक हितेश कुमार ने कहा कि, फसल का सर्वे पूर्ण रूप से पारदर्शिता के साथ करवाया जाएगा।