शामली : गन्ना भुगतान में पिछड़ी शामली मिल पर अब भुगतान को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के पदाधिकारियों ने जिला गन्ना अधिकारी, गन्ना समिति सचिव और शामली चीनी मिल के जीएम केन को ज्ञापन दिया, और गन्ना भुगतान जल्द से जल्द कराने की मांग की।उन्होंने कहा कि, मिल ने अभी तक केवल 12 प्रतिशत ही गन्ना भुगतान किया है।मिल द्वारा भुगतान नहीं होने से किसान काफी परेशान है। उन्होंने जल्द से जल्द शत प्रतिशत भुगतान करने की मांग की।
शामली मिल पर लगभग 307 करोड़ रुपये, थानाभवन शुगर मिल पर 352 करोड़ और ऊन पर 203 करोड़ रुपये किसानों के बकाया है। बकाया गन्ना भुगतान को लेकर शामली मिल गेट पर बुधवार को किसानों की महापंचायत होगी। किसान नेता विनोद निर्वाल ने मंगलवार को कई गांवों का दौरा कर किसानों से महापंचायत को सफल बनाने की अपील की है।उन्होंने कहा कि, महापंचायत में बड़ी संख्या में किसान पहुंचेंगे।