महराजगंज : इंडियन पोटाश लिमिटेड ग्रुप की सिसवा इकाई चीनी मिल ने वर्तमान पेराई सत्र 2022-23 का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया है। मिल द्वारा हुए भुगतान के बाद किसान काफी उत्साहित हुआ है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, यूनिट हेड आशुतोष अवस्थी व प्रधान गन्ना प्रबंधक करमवीर सिंह ने कहा कि, चीनी मिल प्रबंधन द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2022- 23 में कुल 29.30 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की गई, जिसका 103 करोड़ का भुगतान कर दिया गया है। मिल का गन्ना सर्वेक्षण अंतिम चरण में है।उन्होंने क्षेत्र के किसानों से अपील की कि, अपना घोषणा पत्र ऑनलाइन भरके सत्यापन करा लें।