“एथनॉल के आयात पर रोक और खाद्य पदार्थों पर लेबल जैसी चीजों से व्यापार पर गैर – शुल्क और अन्य बाधाएं अनुचित”

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

नयी दिल्ली : अमेरिका ने भारत की ई-कॉमर्स नीति के मसौदे और आंकड़ों को स्थानीय स्तर पर संग्रहित (डेटा स्थानीयकरण) करने के नियमों की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रस्ताव “भेदभावपूर्ण और व्यापार बिगाड़ने” वाले हैं।

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि की नेशनल ट्रेड एस्टीमेट रिपोर्ट ऑन फॉरेन ट्रेड बैरियर -2019 रिपोर्ट में भारत की व्यापार नीतियों को लेकर आरोप लगाया गया है कि भारत कई वस्तुओं पर “बहुत अधिक आयात शुल्क” लगाता है। इनमें फूल (60 प्रतिशत), प्राकृतिक रबड़ (70 प्रतिशत), वाहन (60 प्रतिशत), मोटरसाइकिल (50 प्रतिशत), किशमिश और कॉफी (100 प्रतिशत) और मादक पेय पदार्थ (150 प्रतिशत) शामिल है।

उसका आरोप है कि इसके अलावा एथनॉल के आयात पर रोक और खाद्य पदार्थों पर लेबल जैसी चीजों से व्यापार पर गैर – शुल्क और अन्य बाधाएं लगाई जाती हैं जो अनुचित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here