लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सहकारी चीनी मिलों और डिस्टलरी में काम करनेवाले कर्मचारियों के लिए ख़ुशी की खबर है, राज्य सरकार ने इन कार्मिकों का डीए बढ़ा दिया है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 12 हजार कार्मिकों को फायदा होगा।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, यूपी की गन्ना समितियों एवं इनकी शीर्षसंस्था गन्ना संघ एवं गन्ना सेवा प्राधिकरण के कार्मिकों और सहकारी चीनी मिल संघ सहकारी चीनी मिलें एवं आसवनियों के कार्मिकों को बढ़े हुए डीए का उपहार मिलेगा।
गन्ना आयुक्त संजय आर.भूसरेड्डी ने कहा कि, प्रदेश की आर्थिक रूप सेसुदृढ सातवें वेतनमान की गन्ना समितियों एवं गन्ना संघ के साथ-साथ छठे एवं पंचम वेतनमान की गन्ना समितियों, चीनी मिल संघ, सहकारी चीनी मिलें, आसवनियों तथा जिला, क्षेत्रीय एवं राज्य गन्ना सेवा प्राधिकरणों में भी बढ़े हुए डीए की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। डीए का कैलकुलेशन बेसिक पे को आधार मानकर प्रतिशत में होता है।