राष्ट्रीय लोक दल ने उठाया गन्ना भुगतान का मुद्दा

सहारनपुर: राष्ट्रीय लोक दल ने जिले की चीनी मिलों का बकाया भुगतान का मुद्दा उठाया है, और इस मामले को लेकर ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, सौंपे गए ज्ञापन में राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष राव कैसर सलीम ने कहा कि, जिले की चीनी मिलों पर किसानों का गन्ना भुगतान बकाया है। भुगतान में देरी से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

साथ ही इस ज्ञापन में बिजली का मुद्दा भी उठाया, और उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती बंद कर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए।उन्होंने सरकार से प्रदेश के किसानों को कृषि सिंचाई हेतु बिजली फ्री देने की मांग की। इस दौरान जिला महासचिव चौधरी धीर सिंह, अनुज वर्मा, चौधरी गजेंद्र सिंह, चौधरी अतुल फंदपुरी, शाहनवाज, चांद, भूषण चौहान भूरा मलिक, मोहम्मद नौशाद आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here