पानी की कमी के कारण गन्ने की बढ़वार पर असर

धाराशिव: मानसून में देरी और लगातार बढ़ते तापमान के कारण बुरी तरह प्रभावित हो रही है। और पानी की कमी के कारण गन्ने की फसल की बुवाई में पहले ही देरी हो चुकी है। कुछ दिनों तक हालात ऐसे ही रहे तो इस बार गन्ने की फसल और कमजोर होकर बढ़वार पर असर देखने को मिल सकता है।

कृषि अधिकारी कार्यालय की जानकारी के अनुसार, लोहारा तालुका में कुल 4 हजार 411 हेक्टेयर गन्ने की खेती की गई है।किसानों के मुताबिक इससे अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की खेती की गयी है। अनुकूल जलवायु क्षेत्रों में चीनी मिलों की उपलब्धता के साथ-साथ नकदी और एकमुश्त आय के कारण गन्ना लंबे समय से इस क्षेत्र में बागवानी फसल के रूप में पहली पसंद रहा है। पिछले साल लगातार नमी के कारण प्रति एकड़ गन्ने की पैदावार आधी रह गई थी। इस साल लगातार बढ़ते तापमान और लंबे समय तक मानसून के कारण पानी की कमी के कारण गन्ने की फसल खराब हो रही है। इसके चलते इस साल भी उत्पादन में कमी आने की आशंका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here