मुजफ्फरनगर : भैसाना चीनी मिल द्वारा भुगतान में हो रही देरी से किसानों में काफी असंतोष है, भुगतान की मांग के लिए भाकियू का मिल के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। भुगतान को लेकर मिल प्रबंधन के रवैये से नाराज भाकियू कार्यकर्ताओं ने गन्ना विभाग कार्यालय पर ताला लगा दिया। इसके बाद आनन फानन में मिल उपाध्यक्ष जंगबहादुर तोमर और गन्ना प्रबंधक शिव कुमार त्यागी आंदोलनकारियों के बीच पहुंचे और 30 जून तक 25 करोड़ और अक्तूबर तक संपूर्ण भुगतान का आश्वासन दिया।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, भाकियू पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार सुबह धरना स्थल पर हुई। इसके बाद तहसील अध्यक्ष अनुज बालियान, ब्लॉक अध्यक्ष संजीव पंवार के साथ कार्यकर्ता गन्ना विभाग के कार्यालय पर पहुंचे और ताला लगा दिया। मिल उपाध्यक्ष जंगबहादुर तोमर और गन्ना प्रबंधक शिव कुमार त्यागी किसानों के बीच पहुंचे।मिल उपाध्यक्ष जंगबहादुर तोमर ने बताया कि 30 जून तक 25 करोड़, जुलाई में 48 करोड़, अगस्त में 60 करोड़, सितम्बर में 80 करोड़ और अक्तूबर में पूर्ण भुगतान कर दिया जाएगा। इस आश्वासन पर किसानों ने गन्ना विभाग कार्यालय पर लगाया ताला खोल दिया।इस मौके पर सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान, विकास त्यागी, सुधीर सहरावत, पिंटू, अजीत, तैमूर राणा, इसरार, अनिल सैनी, अकबर, बाबू, सोहनवीर, प्रवीण, सोबीर, राजबीर सिंह, विपिन और धीर सिंह मौजूद रहे।