सीतामढ़ी : बंद पड़ी रीगा चीनी मिल को फिर से शुरू करने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाईं गई है। इस मामले में संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा उत्तर बिहार के अध्यक्ष डॉ. आनन्द किशोर, जिलाध्यक्ष जलंधर यदुवंशी, महासचिव संजीव कुमार सिंह और रीगा अध्यक्ष पारसनाथ सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को मेल भेजा है। मेल में कहा है कि, रीगा चीनी मिल को किसी सक्षम उद्यमी से चालू कराने की ठोस योजना 19 जुलाई को एनसीएलटी में देकर इसे चालू कराया जाये।
दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मेल के माध्यम से किसान नेताओं ने दावा किया कि, गन्ना विकास विभाग के अधिकारियों के भरोसे रहने से मिल नहीं चलेगी। यहां के किसान-मजदूरों को एनडीए तथा महागठबंधन दोनों सरकारों ने ठगा है। हालांकि, रीगा चीनी मिल चालू होने से डिस्टीलरी तथा उर्वरक उद्योग भी चलेगा। इससे हजारों किसान लाभान्वित होंगे, और साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर भी निर्माण होंगे।