गाजीपुर : किसान सभा ने नंदगंज चीनी मिल शुरू करने की मांग उठाई है। लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, किसान सभा के जिला कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक हंसराजपुर में हुई। इस बैठक में नंदगंज चीनी मिल, बड़ौदा कताई मिल को चालू कराने की मांग की गई। यह बैठक नसरुद्दीन की अध्यक्षता में और राज्य के पर्यवेक्षक बाबूराम यादव की मौजूदगी में हुई।
प्रदेश कोषाध्यक्ष बाबूराम यादव ने बिजली और न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को पूरा करने के लिए आंदोलन छेड़ने की बात कही। कारपोरेट की लूट के विरोध 9 अगस्त को भारत छोड़ो के सवाल पर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने पर चर्चा भी हुई ।इस मौके पर राव वीरेंद्र, विजय बहादुर सिंह, मारकंडे प्रसाद, डा.सीताराम यादव, भोला यादव, जोगिंदर यादव आदि मौजूद थे।