हापुड़ : बकाया भुगतान को लेकर किसानों द्वारा शिकायते बढ़ रही है, और अब इस मामले में जिला प्रशासन सख्त हुआ है। जिले की कई चीनी मिलें किसानों का शत प्रतिशत भुगतान करने में विफल साबित हुई है। मिलों द्वारा भुगतान न होने से किसानों को आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, मंगलवार को डीएम ने चीनी मिल अफसरों के साथ बैठक कर भुगतान के निर्देश दिए है। बुलंदशहर की वेव शुगर मिल पर भी किसानों का बकाया है। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने चीनी मिलों के भुगतान के बारे में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि, चीनी मिलें किसानों का समय रहते भुगतान करें, भुगतान में लापरवाही करनेवाली मिलों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
डीसीओ बीके पटेल ने कहा कि, जिले के आठ चीनी मिलों में से अगौता, अनूपशहर और साबितगढ़ चीनी मिल शत प्रतिशत भुगतान कर दिया है। बुलंदशहर की वेव 30.26 करोड़, हापुड़ जिले की ब्रजनाथपुर चीनी मिल पर 25.87 करोड़ व सिंभावली पर 24.06 करोड़ रुपये गन्ने का बकाया भुगतान है। डीएम ने तीनों चीनी मिलों को शत- प्रतिशत भुगतान करने के निर्देश दिए।