बिजनौर : गन्ना विकास राज्यमंत्री संजय गंगवार ने पिछली सपा और बसपा सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि, सपा और बसपा सरकार के कार्यकाल में चीनी उद्योग को राहत देने के बजाय चीनी मिलों को बेचा गया लेकिन हमारी सरकार न केवल चीनी मिलों को बचाया बल्कि गन्ना और चीनी का उत्पादन रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि, नजीबाबाद चीनी मिल की पेराई क्षमता का जल्द ही विस्तार किया जायेगा।
मंत्री गंगवार ने कहा कि, प्रदेश भाजपा सरकार ने चीनी उद्योग को हर मुमकिन तरीके से बढ़ावा दिया है।गन्ना किसानों की आय बढ़ाने में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि, पिछली सरकार ने 19 चीनी मिलों को बेचा था। योगी सरकार ने चीनी मिलों को बचाने के साथ गन्ना रकबा बढ़ाने, चीनी उत्पादन और एथेनॉल उत्पादन बढ़ाने की पुरजोर कोशिश की है।
किसान सहकारी चीनी मिल एवं अश्वनी कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष धर्मपाल सिंह चौहान, प्रांतीय महामंत्री सत्येंद्र गौतम ने गन्ना विकास मंत्री को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें चीनी मिल और आसवनी कर्मचारियों से संबंधित वेतन विसंगतियां दूर कराने, चीनी मिल और आसवनी सेवा नियमावली में संशोधन करने, 10 वर्ष कार्य कर चुके कर्मचारियों को मिनिमम वेज श्रेणी में लेने की मांगें शामिल हैं।