Global Biofuels Alliance में 19 देश शामिल होने को तैयार

नई दिल्ली : वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन (ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस) के आरंभिक सदस्यों के रूप में उन्नीस देश भारत के साथ खड़े होने के लिए सहमत हुए।

तेल मंत्रालय के एक बयान में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के हवाले से कहा गया है कि, वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन की सच्ची सफलता इस परियोजना को सरकार की परियोजना से लोगों की परियोजना तक ले जाने पर निर्भर करेगी।

बयान में अमेरिकी ऊर्जा सचिव जेनिफर ग्रानहोम के हवाले से कहा गया है कि, गठबंधन की स्थापना को उनकी जैव ईंधन यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में मान्यता दी गई है, जिसका उद्देश्य “टेस्ट ट्यूब से टेस्ट ड्राइव और फील्ड से ईंधन तक” की ओर बढ़ना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here