मेरठ: गन्ना विभाग द्वारा ग्रामवार गन्ना सर्वे शुरू करने से बड़ी खामिया दूर हो रही है, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिल रही है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, किसानों को सर्वे के वक़्त गन्ना रकबा, पेड़ी और पौधा के साथ ही प्रजाति आदि की जानकारी का सत्यापन कराया जा रहा है।
गन्ना सर्वे रिपोर्ट में खामियां मिल रही है।मिल अधिकारियों के अनुसार, रिपोर्ट पर आई आपत्तियों को दुरुस्त करके फाइनल सर्वे रिपोर्ट का प्रदर्शन कर दिया जाएगा। पेराई सत्र 2023-24 के लिए 15 जून को गन्ना सर्वे पूरा हो चुका है।
20 जुलाई से ग्रामवार सर्वे शुरू कर दिया है। सर्वे रिपोर्ट में कुछ कमी मिल रही है, जिसकी शिकायत किसान अधिकारियों से करेंगे। जिला गन्ना अधिकारी डॉ. दुष्यंत कुमार ने कहा कि, ग्रामवार गन्ना सर्वे इसलिए ही किया जाता है ताकि अगर कमियां हो तो उसे दुरुस्त किया जा सके।