बगहा, बिहार: तेज हवा और बारिश ने गन्ना किसानों को काफी नुकसान पहुँचाया। रविवार को देर शाम तेज हवा के साथ आयी बारिश से सेमरा लबेदहा, मंझरिया, सौरहा, डुमरी मुड़ाडीह, डुमरी भगड़वा, बलुआ ठोरी, पिपरासी पंचायत के साथ दियारा क्षेत्र के गन्ना की फसल गिरने से काफी क्षति पहुंची है। गन्ना फसल गिरने से इसका सीधा असर रिकवरी पर होता है, क्योंकि मिल में आपूर्ति के दौरान भी गन्ने का वजन कम होता है।
पहले ही महंगाई का मार झेल रहे किसानों की लागत भी नही निकल पाती है। लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, किसानों ने बताया की भीषण गर्मी के कारण कड़ी मेहनत से उन लोगों ने फसल को किसी तरह से बचाया था लेकिन इसके गिर जाने से काफी नुकसान हुआ है। किसान परमानंद कुशवाहा का 21 कट्ठा, सर्वेश कुशवाहा 5 कट्ठा, नीरज कुशवाहा, 14 कट्ठा, मनोज चौरसिया 10 कट्ठा, नंदकिशोर शर्मा 25 कट्ठा आदि नुकसान हुआ है।