रुड़की: लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उत्तराखंड में चीनी मिलों पर समिति का 28 करोड़ 40 लाख 51 हजार का अंशदान बकाया है। बकाया के चलते गन्ना विकास समिति इकबालपुर और उससे जुड़े किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पहले गन्ना समिति किसानों को उधार खाद देती थी।
समिति की आर्थिक स्थिति ख़राब होने के बाद यह सुविधा बंद कर दी गई। समिति द्वारा किसानों को दिए जानेवाले ऋण में भी कमी आई है। गन्ना विकास समिति इकबालपुर से मिली जानकारी के अनुसार गन्ना किसानों पर भी पुराना कर्ज बकाया है। किसानों पर पेराई सत्र 1989- 90 से लेकर अभी तक कुल तीन करोड़ रुपये कर्ज बकाया है, जिससे समिति को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।