बागपत: लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, किसानों का कहना है की मिल द्वारा शत प्रतिशत भुगतान न होने से उन्हें बड़ी आर्थिक कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है। बकाया भुगतान की मांग को लेकर चौगामा क्षेत्र के किसानों के प्रतिनिधिमंडल मिल के जीएम से मुलाकात कर जल्द से जल्द भुगतान की मांग की। भुगतान न होने पर किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
चौगामा क्षेत्र के दोघट, मौजिजाबाद नांगल,दाहा, निरपुड़ा,भड़ल,गैडबरा, आदमपुर, इदरीशपुर, टीकरी, चित्तमखेडी आदि गांवों का गन्ना भैंसाना मिल खरीदती है। भैंसाना मिल द्वारा दिसंबर तक का ही भुगतान किया गया है। चेयरमैन हरेंद्र पंवार, कुलदीप पंवार,वायरन पंवार, कृष्णपाल, राजेंद्र सिंह, सुभाष सिंह, देवेंद्र आदि किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल जीएम रमाला शादाब असलम से मिला, और तत्काल भुगतान कराने की मांग की।जीएम असलम ने किसानों को जल्द से जल्द भुगतान का आश्वासन दिया।