अमरोहा: भारतीय किसान यूनियन (शंकर गुट) ने राज्य सरकार से अगले पेराई सत्र से अमरोहा की सहकारी चीनी मिल शुरू करने की मांग की है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, भारतीय किसान यूनियन (शंकर गुट) आयोजित पंचायत में उपस्थित किसानों ने यह मांग उठाई। राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि, बसपा शासनकाल में मिल को बेचा गया था, और इससे इलाके के हजारों किसानों का बड़ा झटका लगा था।
बृहस्पतिवार को ब्लॉक परिसर में भाकियू शंकर की पंचायत हुई। इसमें आगामी पेराई सत्र के लिए गन्ना समर्थन मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने, अमरोहा की बंद पड़ी चीनी मिल को चालू करने व अमरोहा विकास प्राधिकरण व जिला सहकारी बैंक के बोर्ड का अलग गठन किए जाने की मांग की गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, संरक्षक धर्मवीर सिंह, राज चौधरी, आसमीना, शेर सिंह राणा, सदाकत हुसैन, जोनी, चंद्रशेखर सिंह, नेमपाल सिंह मौजूद थे।