गन्ना किसानों को शत प्रतिशत बकाया भुगतान का इंतजार

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश: लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, जिले की पांच चीनी मिलों ने शत प्रतिशत भुगतान कर दिया है, जबकि गांगनौली व गागलहेड़ी मिल भुगतान में पिछड़ गई है। पेराई सीजन खत्म हुए साढ़े तीन माह से अधिक का समय गुजर चुका है, लेकिन जिले की दो चीनी मिल गांगनौली व गागलहेड़ी मिल ने अभी तक शत प्रतिशत भुगतान नहीं किया है।

देवबंद , सरसावा, नानौता, शेरमऊ व टोडरपुर चीनी मिल ने सभी भुगतान कर दिया है। पिछले साल भी भुगतान में विफल रही गांगनौली चीनी मिल को गन्ना विभाग द्वारा आरसी जारी करते हुए गोदाम व प्रशासनिक भवन को सील कर दिया गया था। गागलहेड़ी मिल ने भी भुगतान काफी देरी से किया था। इस साल भी दोनों मिले भुगतान में फिसड्डी साबित हुई है, जिसके चलते गन्ना विभाग ने भी चीनी मिलों पर भुगतान के लिए दबाव बनाया हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here