उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए गन्ने की बंधाई जरुरी: डीसीओ

पिलीभीत: जनपद के किसानों को डीसीओ (जिला गन्ना अधिकारी) ने गन्ना उत्पादन बढ़ाने के गन्ने की बंधाई की जानकारी दी। जिला गन्ना अधिकारी खुशीराम ने दावा किया कि, गन्ने की बंधाई से फसल अछि आती है, और इससे आय भी बढती है।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उन्होंने किसानों से अपील की कि, खेत में गन्ने की बंधाई अवश्य करें, जिससे गन्ने की बढ़वार होगी। लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, उन्होंने कहा की गन्ने की अच्छी फसल लगभग 2-2.50 मीटर तक लंबाई प्राप्त कर लेती है, जिसके कारण उसके गिरने की संभावना बढ़ जाती हैl इसलिए गन्ने की अगस्त-सितंबर में बंधाई की जाए। उन्होंने कहा, जिले के कुला 2.26 लाख गन्ना किसानों में से ज्यादा से ज्यादा 25,000 किसान ने ही गन्ने की बंधाई की हैl बंधाई न करने पर तेज हवा और वर्षा से गन्ना गिरता है, और बढ़वार रुक जाती है। खुशीराम ने कहा की, गिरे हुए गन्ने से रिकवरी 0.5 प्रतिशत कम हो जाती हैl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here