किसानों द्वारा चीनी मिल के विस्तारीकरण की मांग

बिजनौर : गन्ना का रकबा काफी बढ़ गया है। पेराई समय पर होने के लिए मिल का विस्तारीकरण करने की जरूरत है। मिल क्षेत्र के गन्ना किसानों ने विस्तारीकरण सहित कई मांगों को लेकर मिल प्रशासन से मुलाकात की। मिल प्रशासन ने किसानों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, बरकातपुर चीनी मिल क्षेत्र के किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने बृजवीर सिंह के नेतृत्व में मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) अतेंद्र शर्मा को सम्मानित किया। किसानों ने मिल प्रशासन के समक्ष चीनी मिल की पेराई क्षमता बढ़ाने, किसानों को मैली खरीद पर छुट देने, नहर मार्ग की पुलिया का नवीनीकरण कराने की मांग की।

इस अवसर पर मिल के संयुक्त अध्यक्ष नरपत सिंह ने किसानों को आगामी पेराई सत्र के समापन के साथ मिल के विस्तारीकरण का कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने किसानों को 2022-23 पेराई सत्र का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान करने की भी जानकारी दी। किसान प्रतिनिधिमंडल में नजीबाबाद गन्ना समिति के चेयरमैन बृज कुमार, बरकातपुर गन्ना परिषद के चेयरमैन जितेंद्र सिंह, राकेश त्यागी, सत्यपाल सिंह आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here