शामली : भुगतान में फिसड्डी साबित हुई ऊन चीनी मिल को गन्ना क्रय केंद्र आवंटित करने को गन्ना किसानों ने विरोध किया है। सहकारी गन्ना विकास समिति पर आयोजित वार्षिक सामान्य निकाय बैठक में गांव खोडसमा, सकौती, नाइनगला, उदपुर, मंगलौरा, म्यान कस्बा, कमालपुर, याहियापुर, सिंगरा के किसानों ने गन्ना क्रय केंद्र ऊन मिल की जगह उत्तम चीनी मिल शेरमऊ को दिए जाने की मांग की। ऊन मिल द्वारा भुगतान न होने से किसान बेबस हो गये है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गुस्साए और भुगतान में देरी से परेशान किसान अब ऊन मिल को गन्ना भेजने से कतरा रहे है। इस बैठक की अध्यक्षता समिति के सचिव अजीत कुमार सिंह ने की। मौके पर चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक कुलदीप पिलानिया, शेरमऊ चीनी मिल के अधिकारी समिति के गन्ना विकास निरीक्षक, पूर्व चेयरमैन दिनेश गोयल, डायरेक्टर विदुर, राजेंद्र, समरपाल मौजूद रहे।