सीजन 2023-24: शामली मिल का पेराई सत्र 20-25 अक्टूबर से शुरू होने का अनुमान

शामली: उत्तर प्रदेश में अगले पेराई सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी है। और अब चीनी मिलें भी पेराई सीजन की शुरू होने की संभावित तारीख की घोषणा कर रही है।

शामली मिल प्रबंधन (अपर दोआब चीनी मिल) ने 2023-24 पेराई सत्र की तैयारियां पूरी कर ली है। अपर दोआब चीनी मिल के यूनिट हेड एवं वाइस प्रेसीडेंट सुशील चौधरी ने कहा कि, इस सीजन में चीनी मिल 20- 25 अक्टूबर के बीच अपना नया पेराई सत्र शुरू करेगी। चीनी मिल ने किसानों के भुगतान के लिए 40 करोड़ रुपये का बैंकों से लोन के लिए आवेदन किया है, और लोन मिलने पर किसानों का पूर्ण भुगतान जल्द किया जाएगा। लोन न मिलने पर 31 जनवरी तक शामली चीनी मिल किसानों का बकाया गन्ना भुगतान कर देगी।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, चौधरी ने कहा कि, हर साल चीनी मिल पेराई सीजन की मरम्मत का बजट छह करोड़ रुपये होता था। इस बार चीनी मिल मरम्मत के नाम पर छह करोड़ रुपये से बढ़ाकर 13 करोड़ कर दिया है। नया बॉयलर और टरबाइन और मिल की मरम्मत पर खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा, मिल में ब्रेक डाउन होने पर शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए चीनी मिल ने गन्ना यार्ड की विस्तार किया गया है। किसानों को व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ब्रेक डाउन की सूचना देकर मिल में गन्ना न आने का अनुरोध किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here