सहारनपुर : बजाज शुगर मिल गांगनौली किसानों का भुगतान करने में विफल साबित हुई है। इस मिल को गन्ना भेजने वाले किसानों का कहना है की भुगतान में देरी से उन्हें आर्थिक समस्यों का सामना करना पड़ रहा है, और अब भाकियू (तोमर) के नेतृत्व में किसानों ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर 31 अगस्त से मिल पर अनिश्चितकालीन धरना देने का फैसला किया है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, संगठन के पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि, चीनी मिल द्वारा बीते पराई सत्र का गन्ना भुगतान न होने से क्षेत्र का किसान आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे है। किसानों को बैंकों तथा गन्ना समितियों द्वारा वसूली को नोटिस भेजे जा रहे है। युवा जिलाध्यक्ष सौरभ त्यागी और किसान नेता पप्पल चौधरी ने कहा कि, किसानों को अपनी ही फसल के बकाया भुगतान के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। इस मौके पर यश त्यागी, विजय त्यागी, प्रदीप त्यागी, संजय चौधरी, हसीब रजा, आशु चौधरी, रणधीर सिंह आदि मौजूद रहे।