“चीनी मिल में तकनीकी खामियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी”

लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ के प्रबंध निदेशक आरके पांडे ने सरजू सहकारी चीनी मिल के औचक निरीक्षण के दौरान 2023-2024 सीजन में चीनी मिल के संचालन के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। गन्ना किसानों का हित ध्यान में रखकर प्रबंधन करने की उन्होंने सलाह दी। आरके पांडे ने गन्ना डोंगा, बॉयलर हाउस, बगास, टरबाइन, वर्कशॉप, स्टोर, ड्रायर हाउस का निरीक्षण किया। उसके बाद प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि, गन्ना पेराई सत्र में चीनी मिल में तकनीकी खामियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, उन्होंने चीनी मिल का मरम्मत कार्य दशहरा पर्व तक पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। चीनी मिल के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी के लिए चीनी मिल संघ में विचार-विमर्श करने का उन्होंने आश्वासन दिया। इस अवसर पर चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक संजय सिंह, चीफ केमिस्ट राजेश त्रिपाठी, मुख्य अभियंता पांचूराम, मुख्य लेखाकार रवि चौधरी, कंप्यूटर इंजीनियर अभिलाष श्रीवास्तव, अवर अभियंता लुकमान अहमद आदि अधिकारी मौजूद रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here