गन्ना किसानों को ऑनलाइन घोषणा पत्र भरना अनिवार्य

बागपत, उत्तर प्रदेश: गन्ना विभाग की ओर से किसानों का सट्टा जारी करने के लिए घोषणा पत्र जमा करने के निर्देश दिए गए है। घोषणा पत्र जमा न करने वाले किसानों का सट्टा बंद करने का फैसला लिया गया है। किसानों को 30 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन घोषणा पत्र जमा करने का समय दिया गया है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना विभाग में एक लाख 29 हजार किसानों का पंजीकरण है। शासन ने किसानों का सट्टा जारी करने के लिए घोषणा पत्र जमा करने के निर्देश दिए है। किसानों के घोषणा पत्र के आधार पर ही गन्ना विभाग की ओर से किसानों का सट्टा जारी किया जाने वाला है। साथ ही घोषणा पत्र जमा न करने पर किसानों का बांड बंद कर दिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिला गन्ना अधिकारी डॉ. अनिल कुमार भारती ने बताया कि शासन के निर्देश पर घोषणा पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है। घोषणा पत्र जमा न करने पर किसानों के बांड का डाटा प्रदर्शित नहीं होगा और उनकी पर्ची भी जारी नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here