बागपत: गन्ना फसल पर रेड रोट के हमले से किसान काफी परेशान है। रेड रोट से गन्ना उत्पादन घटने की चिंता किसानों को सता रही है।
दाहा गांव में भैसाना गन्ना मिल अधिकारी ने किसानों को रेड रोट रोग से बचाव की जानकारी दी।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, दाहा गांव में भैंसाना मिल के गन्ना प्रबंधक योगेंद्र डबास ने कहा, यह रोग गन्ने की फसल में काफी दिखाई दे रहा है, जिसकी समय पर रोकथाम जरूरी है। रेड रोट रोग से प्रभावित पौधेको झुंड सहित उखाड़कर उसे खेत से बाहर जला दे। जबकि जिस स्थान से रोग ग्रस्त झुंड को उखाड़ा है, उस स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर डालकर उसे ढक दे।इस मौके पर विकास राणा, जयपाल सिंह, सुनील कुमार, विक्की, सतेंद्र, संजीव कुमार, पप्पन राणा आदि मौजूद रहे।