गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से पहले चीनी मिलें गन्ना भुगतान करने में लगी है। रामपुर जिलें में भी चीनी मिलें सुनिश्चित कर रही है की सत्र शुरू होने से पहले भुगतान हो जाए।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना पेराई सत्रसे पहले त्रिवेणी और बिलासपुर मिल ने किसानों को शत प्रतिशत गन्ने का बकाया भुगतान कर दिया। जबकि, राणा को भी शीघ्र भुगतान का नोटिस जारी किया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जिले में नया पेराई सत्र 31 अक्तूबर से शुरू होगा। राणा मिल पर अभी 14 फीसदी भुगतान शेष है। डीएम ने चीनी मिल को 30 सितंबर तक शतप्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने को कहा है।
उत्तर प्रदेश में पेराई सत्र शुरू करने की तयारी फ़िलहाल जारी है और प्रसाशन भी चीनी मिलों को कह रहा है की जल्द से जल्द किसानों का शत प्रतिशत भुगतान किया जाए।