मुरादाबाद: त्रिवेणी मिल की पेराई क्षमता बढ़ाने के प्रयास तेज किये गये है। त्रिवेणी चीनी मिल रानीनांगल में पेराई क्षमता बढ़ाने के लिए मिल प्रबंधन ने शासन को प्रस्ताव भेजा था। रविवार को लखनऊ से आई टीम ने चीनी मिल का निरीक्षण किया। इस दौरान मिल प्रबंधन ने पेराई क्षमता बढ़ाने की जोरदार वकालत की।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल के उपाध्यक्ष वी वेंकटरथनम ने कहा कि, प्रथम चरण में चीनी मिल की प्रतिदिन की पेराई क्षमता को 55 हजार क्विंटल से बढ़ाकर 65 हजार क्विंटल किया जा रहा है। दूसरे चरण में पेराई क्षमता एक लाख क्विंटल करने की योजना है।
मंडल के उप गन्ना आयुक्त मंडल हरपाल सिंह ने पेराई क्षमता वृद्वि के साथ ही चीनी मिल के पेराई सत्र चालू करने की तैयारियों की भी समीक्षा की। जिला गन्ना अधिकारी रामकिशन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, चीनी मिल में मशीनों एवं उपकरणों की मरम्मत समय से कराएं। जिससे चीनी मिल को समय से चालू किया जा सके। ताकि क्षेत्र के किसानों का गन्ना समय से चीनी मिल में आपूर्ति कराया जा सके। मौके पर महाप्रबंधक तकनीकी सुखविंदर सिंह, अपर महाप्रबंधक गन्ना टीएस यादव, अजय गोस्वामी, आनंद तिवारी प्रबंधक उत्पादन मनीष श्रीवास्तव आदि रहे।