मेरठ : शत प्रतिशत गन्ना बकाया भुगतान में विफल किनौनी चीनी मिल के खिलाफ किसान काफी आक्रामक हुए है। किनौनी मिल को गन्ना देने से किसानों ने साफ़ इंकार कर दिया है।
सोमवार को क्षेत्र के कई गांवों के किसान गन्ना भवन पहुंचकर किनौनी मिल को गन्ना देने से मना किया।किसानों ने मिल का सेंटर बदलकर दूसरे मिल का देने की मांग की। आपको बता दे की, किनौनी मिल पर पेराई सत्र 2022-23 का 300 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य बकाया है।बकाया भुगतान नहीं होने से परेशान किसानों में मिल के प्रति आक्रोश है।
दर्जनों किसानों ने गन्ना भवन पहुंचकर किनौनी मिल के सेंटर काटकर भुगतान में अव्वल वाली मिलों को देने की मांग की। जिला गन्ना अधिकारी डॉ. दुष्यंत कुमार ने किसानों को जल्द ही गन्ना बकाया भुगतान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद भी किसान मिल के सेंटर बदलने की मांग पर अड़े रहे।